Tuesday, September 28, 2021

Purnea News : जब यूपीएससी टॉपर पहुंचे पूर्णिया के अपने स्कूल, सुनिए शिखर की कहानी शुभम की जुबानी

नमिता कुमारी, पूर्णिया: यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार ने बिहारी प्रतिभा का जलवा पूरे देश में मनवाया। इसी दौरान मंगलवार को वो पूर्णिया के अपने स्कूल विद्या विहार पहुंचे। शुभम ने पूर्णिया के विद्या विहार स्कूल से छठी से लेकर मैट्रिक तक की पढ़ाई पूरी की। जब शुभम स्कूल पहुंचे तो शिक्षकों और छात्रों ने बैंड बाजे और फूल बरसा कर उनका भव्य स्वागत किया। स्कूल पहुंचते ही शुभम ने अपने शिक्षकों को प्रणाम किया और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद शुभम मंच पर आए और बताया कि कैसे वो यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा के शिखर पर पहुंचे।

क्लास में रैंक था कम, मेहनत कर बढ़े आगे
शुभम ने बताया कि वो बचपन में एक साधारण छात्र थे। जब वो विद्या विहार में पढ़ते थे तो उनका रैंक काफी पीछे था। लेकिन अपनी मेहनत की बदौलत उन्होंने धीरे धीरे अपना रैंक और सेक्शन ऊपर लाया और मैट्रिक की परीक्षा अच्छे अंको से पास की। इसमें उनके कई शिक्षक का काफी योगदान रहा। उन्होंने कहा कि विद्या विहार स्कूल के डायरेक्टर वासुदेवन सर, निखिल सर, गोपाल झा और राजेश मिश्र का उन्हें भरपूर सहयोग मिला। शुभम ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि सतत प्रयास करने से ही कोई आगे बढ़ता है और टॉपर बनने के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी बहुत जरूरी है। खुद सुनिए शुभम के शीर्ष पर पहुंचने की कहानी...




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3ATja0H

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...