Wednesday, September 29, 2021

Gopalganj News: ASI ने पेश की मिसाल, वोटिंग के लिए आई बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर बूथ तक ले गए, हो रही तारीफ

सुनीता सिंह, गोपालगंज
बिहार पंचायत चुनाव में दूसरे फेज की वोटिंग संपन्न हो गई। हालांकि, इस दौरान कुछ खास तस्वीरें भी देखने को मिली। ऐसा ही मामला गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड में एक पोलिंग बूथ पर नजर आया। जहां तैनात एएसआई की ओर से बुजुर्ग महिला मतदाता को वोट दिलाने के लिए सार्थक प्रयास करते हुए देखा गया। दरअसल, बुजुर्ग महिला वोटिंग के लिए बूथ आ रही थीं लेकिन उन्हें चलने में परेशानी हो रही। एएसआई अनिल कुमार ने जब उन्हें देखा तो तुरंत ही उनकी मदद के लिए पहुंच गए।

अनिल कुमार तिवारी ने बुजुर्ग महिला को अपनी गोद में उठाकर मतदान कराने के लिए पोलिंग बूथ तक लाए। यही नहीं मतदान की प्रक्रिया पूरा करवाने में भी उनकी मदद की। एएसआई अनिल तिवारी आरा के रहने वाले हैं। उनकी ड्यूटी राजकीय मध्य विद्यालय विजयीपुर में लगी थी। इस मामले में एसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस पब्लिक फ्रेंडली के तहत काम कर रही है। पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों को निर्देश दिया गया है कि वे बेहतर और अच्छे माहौल में मतदान कराए। जिसकी झलक एएसआई अनिल तिवारी में भी देखने को मिली। वहीं एएसआई के इस कदम की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3upqFKj

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...