अमन राज, नवादा
लोकतंत्र की यह तस्वीर देखते ही बन रही थी, जब लाचार महिला प्यारी देवी का पैर टूट गया। तब घर की दूसरी महिलाओं और परिजनों ने उन्हें खाट पर लेकर बूथ तक पहुंचे। फिर प्यारी देवी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जो महिलाएं उन्हें वोट के लिए लेकर गईं उन्होंने जिउतिया का निर्जला व्रत रखा था। महुलियाटांड़ नक्सल प्रभावित इलाका है।
कौवाकोल क्षेत्र में जबरदस्त वोटिंग के लिए लोग घरों से निकले। वहीं प्यारी देवी ने बताया कि हमें चलने में दिक्कत है। हमारा पैर टूट गया है। इसी कारण हमारे परिवार के लोग वोट करवाने को लेकर मतगणना केंद्र तक ले गए। हमने वोट डाल दिया है। प्यारी देवी की उम्र 72 साल है। वह अपने गांव के विकास को लेकर वोट देने के लिए आई थीं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3F1uWIR
No comments:
Post a Comment