पूर्व विदेश मंत्री और कभी कांग्रेस के बड़े नेता रहे नटवर सिंह ने गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा है। नटवर सिंह यहां तक कह गए कि ये लोग खुद को तीस मार खां समझते हैं। पंजाब संकट और 5 राज्यों के आगामी चुनाव में कांग्रेस की संभावनाओं से जुड़े सवाल पर नटवर ने कहा कि इन्हें कोई सुनेगा तक नहीं। इन्हें सलाह देने वाला अब कोई नहीं है और ये खुद को तीस मार खां समझते हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/39ReDjy
No comments:
Post a Comment