Thursday, September 30, 2021

PM Modi से CM Shivraj Singh Chauhan की मुलाकात, जानें किन-किन मुद्दों पर हुई बात

भोपाल
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान प्रदेश में चल रहे विभिन्न विकास के मुद्दों पर बात की है। साथ ही सीएम ने पीएम मोदी के सामने प्रदेश के कार्यों के बारे में ब्रीफ भी किया है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को एमपी आने का न्यौता भी दिया है। मुलाकात के बाद बाहर निकले सीएम शिवारज ने मीडिया से बात की है।

भिंड में बस और डंपर में जोरदार टक्कर, सात की मौत, 15 घायल

सीएम ने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत हरदा जिला में हमने 100 फीसदी पात्रों को अधिकार पत्र देने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम के लिए मैंने पीएम को निमंत्रण दिया है। सीएम ने कहा कि मंत्रियों और उनके स्टॉफ की कैपसिटी बिल्डिंग का कार्य निरंतर चलते रहना चाहिए। एमपी में भी काम चल रहा है। सिकल सेल्स, एनीमिया के उपचार को लेकर भी पीएम मोदी से मेरी चर्चा हुई है।

एक अक्टूबर से 326 ट्रेनों का समय बदला, घर से निकलने से पहले 139 पर करें कॉल, देखें पूरी लिस्ट

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम से भेंटकर एमपी में कोविड-19 के नियंत्रित और प्रथम डोज के 88 फीसदी टीकाकरण होने, अति वर्षा से उत्पन्न स्थिति, सीएम राइज स्कूल की योजना और अन्य आवश्यक विषयों से अवगत कराया और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। वहीं, पीएम मोदी 15 नवंबर को एमपी आ सकते हैं। इस दौरान पीएम हबीबगंज रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर सकते हैं। साथ ही बिरसा मुंडा जयंती पर होने वाले जनजातीय गौरव दिवस में भी पीएम भाग ले सकते हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3ooUHNA

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...