Thursday, September 30, 2021

Shimla Building Collapse Viral Video: पल भर में मलबे में तब्दील हो गई आठ मंजिला इमारत, देखिए

शिमला में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में बहुमंजिला इमारत ढह गई है, जिससे पास के दो ढांचे भी क्षतिग्रस्त हो गए। आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। गिरने की आशंका के चलते इमारत को पहले ही खाली करा लिया गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता के अनुसार, हाल में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में शिमला में हाली पैलेस के पास घोड़ा चौकी में आठ मंजिला इमारत बृहस्पतिवार दोपहर ढह गई। उन्होंने बताया कि आठ मंजिला भवन के हिस्से अन्य दो मंजिला इमारतों पर गिरे, जिससे वे भी क्षतिग्रस्त हो गईं। एक होटल सहित आसपास की दो इमारतों पर अब भी खतरा बना हुआ है। मोख्ता ने बताया कि जिला प्रशासन ने इमारत में रहने वालों को वित्तीय सहायता के रूप में 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3AZdr9P

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...