ग्वालियर
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उम्मीद जताई है कि मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में बीजेपी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी। शुक्रवार शाम ग्वालियर पहुंचे तोमर ने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर जीत हासिल करेगी। इसके साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला।
पंजाब और छत्तीसगढ़ में गहराते राजनीतिक संकट को लेकर तोमर ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व अप्रासंगिक हो गया है। कांग्रेस ना तो केंद्र में विपक्ष की भूमिका का सही तरीके से निर्वहन कर पा रही है और ना ही पार्टी के अंदर मचे कलह को सुलझा पा रही है। यही कारण है कि एक के बाद एक कांग्रेस-शासित प्रदेशों में यह स्थिति बन रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3uvfBLT
No comments:
Post a Comment