ग्वालियर
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सोमवार को ग्वालियर विधानसभा के हजीरा इलाके में अपने हाथों से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया। मंत्री ने खुद से गलियों में झाड़ू भी लगाई है। दरअसल, ग्वालियर में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मंत्री ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है। नगर निगम की तरफ से भी गलियों में कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है।
Khandwa Loksabha By Elections Result Update : वोटिंग के बाद खंडवा का क्या है आकलन, कमल खिलेगा?
सोमवार को कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की कमान खुद ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने संभाल ली। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सोमवार की सुबह सवेरे हजीरा इलाके के रेशम मिल क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपनी पीठ पर मशीन टांग रखी थी। गलियों में कीटनाशक के छिड़काव के साथ ही वह आम लोगों से उनकी समस्याएं पूछ रहे थे।
अब चेतावनी नहीं दूंगा, सीधे कार्रवाई करूंगा... एमपी के गृह मंत्री ने सब्यसाची मुखर्जी को चेताया
उर्जा मंत्री के साथ इस दौरान नगर निगम की टीम भी साथ चल रही थी। कीटनाशक छिड़कते हुए उर्जा मंत्री का वीडियो वायरल है। मंत्री हमेशा से कामों की वजह से चर्चा में रहते हैं। वह खुद से शौचालय भी साफ करने लगते हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3EAn1RK
No comments:
Post a Comment