ग्वालियर
प्रख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान (Sarod Maestro Amjad Ali Khan) ने मध्य प्रदेश सरकार से अपनी नाराजगी जताई है। उन्हें दुख है कि प्रदेश सरकार उन्हें तानसेन समारोह (Tansen Samaroh) में नहीं बुलाती। ग्वालियर में आरएसएस के स्वर साधक संगम कार्यक्रम में पहुंचे अमजद अली खान ने कहा कि वे तानसेन समारोह में हर साल अपनी परफॉर्मेंस देने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें आमंत्रित ही नहीं किया जाता।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बुलावे पर अमजद अली खान इस कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार उन्हें तानसेन समारोह में जरूर बुलाया जाएगा। अमजद अली खान ने संगीत को लेकर भागवत के ज्ञान की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि संगीत को कोई मजहब नहीं होता। संगीत सबको जोड़ने का काम करता है। #NBTMP, #tansemsamaroh, #Amjadalikhan
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3D4vk7j
No comments:
Post a Comment