Monday, November 1, 2021

Bokaro News : जंगली हाथियों के कहर से खौफ में ग्रामीण, वन विभाग पर कोई सहायता नहीं देने के लगाए आरोप

जय सिन्हा, बोकारो
झारखंड के बेरमो स्थित पिंडरा गांव में हाथियों के तांडव से लोग परेशान है। करीब दो दिनों से दो जंगली हाथियों ने गांव के पास डेरा डाल रखा है। जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बावजूद इसके किसान जान जोखिम में डालकर अपनी फसल बचाने के लिए हाथियों को भगाने की कोशिश में जुटे हैं। ग्रामीणों का कहना है वन विभाग को सूचना देने के बाद भी विभाग न तो संसाधन उपलब्ध करा रहा और ना हाथी भगाने में कोई मदद कर रहा है।

गोमिया के कई गांवों में जंगली हाथी ने पिछले दो महीने से उत्पात मचा रखा है। हाथी भगाने में स्थानीय लोग जुटे हैं। पिंडरा गांव में भी हाथियों के हमले की सूचना के एक घंटे में हाथी भगाने के लिए टीम को गांव भेजा जाना था। पिंडरा गांव के ग्रामीणों का कहना है पिछले दो दिनों में हाथी भगाने की टीम तो क्या विभाग का एक कर्मचारी तक नहीं आया। गांव के बाहर दो दिनों से हाथी डेरा जमाए बैठे हैं, हमलोग भगाने के प्रयास में लगे हैं लेकिन उल्टा बार-बार वो हमलोग को दौड़ा रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3BswJnm

No comments:

Post a Comment

Columbia University’s FY25 operating income plunges 63% as federal research cuts hit funding

Columbia University’s operating income fell 63% in FY25, reaching $112.6 million, as expenses rose 5.3% while revenues grew just 2.1%. Flat ...