नागेंद्र नारायण, बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में एयरगन (गुब्बारे फोड़ने वाली बंदूक) के छर्रे ने एक बच्चे की जान ले ली। मामला श्रीनगर थाना इलाके के रनहा बिनटोली का है। बताया जा रहा है कि गांव के रकटु साह का दस साल का बेटा भूटून कुमार अपने दोस्तों के साथ गांव में ही खेलने गया था। तभी गांव के तीन अज्ञात लोग एअर गन लेकर वहां पहुंच गए और बच्चों को डराने लगे। इस दौरान वहां मौजूद 9 बच्चे तो वहां से भाग गए लेकिन एयरगन से निकला छर्रा भुटून के गले में लग गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा घरवालों को सौंप दिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3sKRdao
No comments:
Post a Comment