रायपुर
कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ और एमपी सरकार में ठन गई है। एमपी सरकार को कालीचरण की गिरफ्तारी के तरीकों पर ऐतराज है। रायपुर पुलिस ने छतरपुर में कार्रवाई के बारे में एमपी सरकार को कोई जानकारी नहीं दी है। इसे लेकर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश के डीजीपी को छत्तीसगढ़ डीजीपी से बात करने के लिए कहा है। वहीं, सीएम भूपेश बघेल का भी इस पर जवाब आया है।
कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर भड़की एमपी सरकार, सीएम भूपेश बघेल ने दिया जवाब
एमपी के डीजीपी ने छत्तीसगढ़ डीजीपी से बात कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कर पूरे मसले पर स्पष्टीकरण मांगा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार को प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करना चाहिए था। संघीय मर्यादा इसकी इजाजत नहीं देती है। उन्हें सूचना देनी चाहिए थी। छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें नोटिस देकर भी बुला सकती थी। मैंने एमपी के डीजीपी को छत्तीसगढ़ पुलिस से बात करने को कहा है।
Kalicharan Arrested Video : खजुराहो के होटल में छुपा था कालीचरण महाराज, पुलिस के सामने निकली हेकड़ी
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कालीचरण के परिवार और उनके वकील को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। 24 घंटे से पहले उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। समझिए यह पूरा विवाद है क्या। इस मामले में जिम्मेदार लोगों की प्रतिक्रिया क्या है। #KalicharanControversy #MadhyaPradeshVsChhattisgarh #KalicharanArrest
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3EJrlhg
No comments:
Post a Comment