भोजपुर: रविवार को बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा ली जा रही है। ये परीक्षा बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के तत्वधान में पुलिस अवर निरीक्षक एवं आरक्षक अवर निरीक्षक परिचारी के पद पर नियुक्ति के लिए है। ये वीडियो भोजपुर जिले के आरा शहर का है जहां 17 केंद्रों पर आज परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 तक चलेगी। परीक्षा हॉल के अंदर अभ्यर्थियों को मोबाइल-कैल्क्यूलेटर सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं ओमक्रोन के खतरे को देखते हुए परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी कराया जा रहा है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3sB6udE
No comments:
Post a Comment