कोटा। राजस्थान की गहलोत सरकार के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शनिवार को कोटा शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चिंतित नजर आए। डवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का मौके पर जायजा लेने पहुंचे धारीवाल ने कामकाज में ढिलाई और देरी पर ठेकेदारों को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई। दरअसल, मंत्री के बार-बार समय पर काम करने के निर्देश को भी ठेकेदार नजर अंदाज कर रहे हैं। ऐसे में निर्माण कार्यों में देरी हो रही है। शहर जगह-जगह खुदा पड़ा हैं। और जनता धूल मिट्टी और रास्ते अवरुद्ध होने से दुखी है। यहीं वजह है, कोटा में कदम रखते ही मंत्री शांति धारीवाल तनाव में आ गए।
शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री यहां काम की धीमी रफ़्तार देख ठेकेदारों पर गुस्से से झला पड़े। मंत्री ने अफसरों को यहां तक कह दिया कि मार्च तक काम पूरा नहीं होता है तो ठेकेदार पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोकना है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3eomEP9
No comments:
Post a Comment