Tuesday, December 28, 2021

BJP में नहीं हुए बड़े घोटाले, इंस्पेक्टर ने 100 रुपये ले लिए हों तो अलग बात: राम नरेश पासवान

यूपी के कौशांबी आए ST/SC आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान (Ram Naresh Paswan) ने योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार की उपलब्‍धियां ग‍िनाई। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा क‍ि बीजेपी सरकार में बड़े घोटाले नहीं हुए लेकिन थानेदार ने 100 रुपये ले लिए हों तो अलग बात है। उन्‍होंने कहा क‍ि योगी सरकार ने समाज के लोगों को ही आयोग का अध्यक्ष बनाया। पिछली सरकार में समाज के लोगों को कोई वरीयता नहीं देती थी। अनुसूचित समाज का सबसे बड़ा विरोधी दल सपा और बसपा हैं।


उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तैयारी शुरू हो चुकी है। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए ये चुनाव फरवरी से अप्रैल के बीच हो सकते हैं। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party ) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bhartiya Janata Party) के बीच है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3eyZ2Yo

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...