उमेश कुमार, एनबीटी
Delhi Metro Latest News : ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच, दिल्ली-एनसीआर में पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। सबसे करारी मार नौकरीपेशा लोगों पर पड़ी है। रोज मेट्रो और बसों से ऑफिस आने-जाने वाले खासे परेशान हैं। ग्रैप के येलो अलर्ट के तहत मेट्रो और बसों में खड़े होकर यात्रा करने पर पाबंदी लगा दी गई है। सीटें भी आधी खाली रहेंगी। बुधवार सुबह, गाजियाबाद के शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा) मेट्रो स्टेशन के बाहर भारी भीड़ दिखी। लंबी-लंबी कतारों में खड़े लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आए।
आधे गेट ही खोले जाएंगे : DMRC
डीएमआरसी के इग्जेक्युटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने मंगलवार शाम एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए जारी की गई नई गाइडलाइंस के अनुसार मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने पर पाबंदी रहेगी। ट्रेन में आधी सीटों पर ही बैठकर लोग यात्रा कर सकेंगे। नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए मेट्रो में यात्रियों की एंट्री को रेगुलेट किया जाएगा। कुछ गेट्स बंद किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, मेट्रो नेटवर्क के 259 स्टेशनों पर बने 721 एंट्री-एग्जिट गेटों में से केवल 444 गेटों को ही यात्रियों की आवाजाही के लिए खुला रखा जाएगा।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/32NYkny
No comments:
Post a Comment