छपरा: जिले में नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मोहल्ले में बालू कारोबारियों से अवैध वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। पैसे लेकर बालू माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए लोगों ने पुलिस कर्मियों को खदेड़ दिया और दो पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ से छुड़ाया। सरयू नदी के किनारे बसे तेलपा मोहल्ले में बड़े पैमाने पर बालू का काला कारोबार चल रहा है और लोगों का आरोप है कि पुलिस के संरक्षण में यह पूरा कारोबार चल रहा है। एक दिन पहले बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर एक स्कूली छात्रा की मौत भी हो गई थी तब लोगों ने काफी हंगामा किया और पुलिस से इस कारोबार पर पर रोक लगाने की मांग की थी। लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मी बालू कारोबारियों से पैसे ले रहे थे जिसकी जांच की जाएगी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3xHI7LP
No comments:
Post a Comment