प्रयागराज के मेजा के रहने वाले एक वायु सेना के जवान की कोलकाता में सड़क दुर्घटना में देहांत हो गई। कोलकाता से चलकर प्रयागराज बुधवार को जवान विरेंद्र प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा। गांव पहुंचते ही चीज और पुकार के बीच में हर किसी के शख्स के आंखों में आंसू था। इस दौरान पार्थिव शरीर को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई। गांव में जवान के पार्थिव शरीर को रखने के बाद प्रयागराज के सिरसा की छतवा गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3xDWu3T
No comments:
Post a Comment