Wednesday, December 29, 2021

Finance And Savings Related Changes : 1 जनवरी से क्या-क्या महंगा होने जा रहा? जानिए नया नियम

भारत में एक जनवरी साल 2022 से महंगाई का एक और झटका लगने वाला है। नए साल से आम आदमी को कई चीजों पर बढ़ने वाले टैक्स का सामना करना पड़ेगा। ऐसा होने पर कई चीजों के दाम बढ़ जाएंगे। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। ये बदलाव रुपए पैसों से जुड़े हैं और आम लोगों से लेकर कारोबारियों तक को प्रभावित करेंगे। आइए जानते हैं कि 1 जनवरी 2022 से किन चीजों के दाम बढ़ जाएंगे।

कपड़े और जूते हो जाएंगे महंगे
अगले साल 1 जनवरी से कपड़े और जूते महंगे होने वाले हैं। इसकी वजह है कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने कई तरह के कपड़ों और जूतों के लिए वस्तु एवं सेवा कर की दर को 12% कर दिया है। पहले यह दर 5 फीसदी थी। नई जीएसटी दर 1 जनवरी 2022 से प्रभावी होगी। हालांकि, कुछ सिंथेटिक फाइबर और यार्न के लिए जीएसटी दरों को 18% से घटाकर 12% कर दिया गया है।

ऑनलाइन फूड पड़ेगा महंगा
अगर आप भी ऑनलाइन खाना मंगाने के शौकीन हैं तो आपकी जेब पर महंगाई का असर पड़ने वाला है। क्योंकि 1 जनवरी से ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो और स्विगी से खाना ऑर्डर करने पर कंपनियों को टैक्स का भी भुगतान करना होगा। नए साल से इन फूड डिलीवरी ऐप्स पर भी 5% GST लगेगा। यह टैक्स ग्राहकों से नहीं, बल्कि ऐप कंपनियों से वसूला जाएगा, लेकिन इसका बोझ इनडायरेक्टली तरीके से ग्राहकों पर पड़ेगा। ऐसे में नया साल ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने वालों के लिए भारी पड़ने वाला है।

ATM से कैश निकालना महंगा
1 जनवरी 2022 से एटीएम से कैश निकालना महंगा हो जाएगा। एक जनवरी से ग्राहकों को फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन की सीमा खत्म होने के बाद किए जाने वाले ट्रांजेक्शन पर अभी की तुलना में अधिक शुल्क देना होगा। जून के महीने में ही भारतीय रिजर्व बैंक ने इसे लेकर शुल्क बढ़ाने की इजाजत दे दी थी।

जीएसटी कानून में महत्वपूर्ण बदलाव
जीएसटी के गलत रिटर्न भरना नए साल में महंगा पड़ने वाला है। एक जनवरी से वस्तु एवं सेवा कर अधिकारी गलत जीएसटी रिटर्न भरने वाले व्यापारियों के खिलाफ वसूली के लिए सीधे कदम उठा सकेंगे। अक्सर यह शिकायत मिलती है कि अपने मासिक जीएसटीआर-1 फॉर्म में ज्यादा बिक्री दिखाने वाले कारोबारी कर देनदारी को कम करने के लिए भुगतान से संबंधित जीएसटीआर-3बी फॉर्म में इसे कम करके दिखाते हैं।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नए चार्ज
IPPB यानी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को एक लिमिट से अधिक कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर अब चार्ज देना होगा। IPPB में यह नियम 1 जनवरी से लागू होने जा रहा है। सेविंग्स और करंट अकाउंट में बिना चार्ज के महीने में आप केवल 10,000 रुपये ही जमा कर पाएंगे। इस लिमिट से ज्यादा रकम डिपॉजिट करने पर ग्राहकों को अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा। इसी तरह सेविंग्स और करंट अकाउंट से हर महीने 25 हजार रुपये तक का कैश विदड्रॉल मुफ्त में होगा और उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 0.50 फीसदी चार्ज देना होगा।

#NewYear2022 #1January2022 #FinanceAndSavingsRelatedChanges




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/349yomU

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...