यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022,) के ऐलान में अब समय नहीं बचा है। इस बीच नेताओं में बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि आपके बुरे दिन आएंगे, मैं आपको श्राप देती हूं। इस पर बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह (BJP MLA Surendra Singh) ने अब बेतुका बयान दे डाला। पत्रकारों के सवाल पर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यह कलयुग है। पहले साधक, तपस्वी, त्यागी लोग आशीर्वाद और श्राप दिया करते थे। लेकिन इस कलयुग में नर्तकी भी श्राप देने लगी। यही असली कलयुग का स्वरूप है। (नरेंद्र मिश्र- बलिया)
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3yVLgIr
No comments:
Post a Comment