एबीपी सी-वोटर के सर्वे में फिर से एक बार दिखाई दिया है कि बीजेपी मजबूत स्थिति में है। सर्वे में 53 फीसदी लोगों ने कहा कि वो सरकार को बदलना नहीं चाहते। हालांकि 47 फीसदी लोग सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं और सरकार को बदलना चाहते हैं लेकिन उनके सामने कोई विकल्प नहीं है। ABP न्यूज के मुताबिक इस सर्वे में 13,230 लोगों की राय ली गई है। ये सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक का है। एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई है कि जनता की कसौटी पर योगी का कामकाज कैसा है। सर्वे में ये जानने की कोशिश भी की गई कि क्या जनता उनकी परफॉर्मेंस से नाराज हैं? क्या वो कोई दूसरा विकल्प तलाश रहे हैं।
सीएम योगी का कामकाज कैसा है ? 42 फीसदी जनता ने सीएम के कामकाज को अच्छा बताया। वहीं 20 फीसदी जनता ने इसे औसत और 38 फीसदी जनता ने खराब कहा।
सवाल नंबर 1- योगी सरकार से नाराज हैं, बदलना चाहते हैं?
21DEC C-VOTER का सर्वे
नाराज हैं, बदलना चाहते हैं
47-48%
नाराज हैं, बदलना नहीं चाहते
27-28%
नाराज नहीं हैं, बदलना नहीं चाहते
25- 26%
सवाल नंबर 2- अजय मिश्रा टेनी को इस्तीफा देना चाहिए ?
62 फीसदी लोगों ने कहा- हां
38 फीसदी लोगों ने कहा- नहीं
सवाल नंबर 3- अखिलेश की यात्रा में उमड़ती भीड़ के क्या मायने ?
देखने आ रही है भीड़- 53%
वोट पर असर होगा- 47%
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3plBRH6
No comments:
Post a Comment