Monday, January 24, 2022

BHU के पूर्व दृष्टि बाधित छात्रों ने गाने के जरिए चुनावी माहौल पर बोला हमला, देखें वीड‍ियो

यूपी में व‍िधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। मौजूदा सरकार पर वार-पलटवार के बीच बीएचयू के पूर्व दृष्टि बाधित छात्रों ने दर्द भरे गाने के जर‍िए हमला बोला है। बीएचयू के पूर्व दृष्टि बाधित छात्रों ने गाने के माध्यम से चुनावी माहौल और प्रदेश के हालात पर जोरदार न‍िशाना साधा है। चुनावी मौसम में नेहा सिंह राठौड़ के बाद बीएचयू के दृष्टि बाधित छात्रों का यह वीडियो तेजी से सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है। गाने में कहा गया है क‍ि अब तो नेत्रहीन भी हुए पढ़ाई से वंच‍ित हो गए हैं। दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय के बंद करने के खिलाफ एक महीने तक इन छात्रों ने प्रदर्शन किया था। गाने के जर‍िए इन्‍होंने बढ़ती महंगाई और जनता की परेशानियों को सबके सामने रखा है। बीएचयू के दृष्टि बाधित छात्र इंद्रजीत और अभय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर चुके हैं।

7 चरणों में होगा मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तारीख घोषित हो चुकी है। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 7 चरण में चुनाव होंगे। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया।

वहीं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party ) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bhartiya Janata Party) के बीच है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3u55Dm2

No comments:

Post a Comment

Himachal HC releases Driver screening test answer key; submit objections by July 6

The High Court of Himachal Pradesh has released the answer key for the Driver (District Judiciary) screening test held on June 29, 2025, at ...