Sunday, January 2, 2022

मेरठ पहुंचे पीएम को देखने के लिए उमड़ी भीड़, मोदी..मोदी के नारे...यूं दिखा सड़कों का नजारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक मंगल पांडे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पांडे ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की 34वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री (बीएनआई) रेजिमेंट में सिपाही (इन्फैंट्रीमैन) थे। उन्होंने 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह कर दिया था।मोदी ने शहीद स्मारक स्थित संग्रहालय का अवलोकन भी किया। उत्तर प्रदेश के मेरठ के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री यहां औघड़नाथ मंदिर में पूजा करने के बाद शहीद स्मारक पहुंचे और देश के लिए जान कुर्बान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसकी परिक्रमा की।प्रधानमंत्री मौसम खराब होने की वजह से हवाई मार्ग के बजाय सड़क मार्ग से मेरठ पहुंचे। वह सरधना क्षेत्र के सलावा गांव में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे। इस दौरान रास्ते में मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आए। रास्ते में मोदी भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3JzdQEB

No comments:

Post a Comment

Shirish V. Dáte’s education and career journey: How an Indian-origin Stanford graduate became a HuffPost White House correspondent

Shirish V. Dáte, a Pune-born Stanford graduate, is HuffPost’s veteran White House correspondent. With over three decades of experience acros...