Tuesday, January 25, 2022

पुल के नीचे 'टाइम बम', पांच मिनट पहले डिफ्यूज, चिट्ठी में यूपी सीएम का नाम... क्या है ये साजिश?

रीवा : गणतंत्र दिवस की चाकचौबंद व्यवस्था के बीच रीवा जिले के मनगवां ब्रिज (Time Bomb found at Mangawan over bridge) के नीचे एक बम मिला है। बम मिलने की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। साथ ही मनगवां ओवर ब्रिज (bomb under Mangawan over bridge in rewa) पर परिचालन रोक दिया गया है। घटना की जानकारी लगते ही बम स्क्वायड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, इसके बाद बम को डिफ्यूज (bomb Diffuse by police team) किया गया है। मौके से एक पर्ची मिली है, जिसमें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (threat letter for yogi adityanath with bomb) का नाम लिखा है।

इसमें लिखा है कि रोक सकता है। इस ओवर ब्रिज के जरिए लोग प्रयागराज जाते हैं। धमकी भरी चिट्ठी में प्रयागराज पुलिस का भी जिक्र है। पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। साथ ही लोग हैरान हैं। अगर समय रहते बम पर किसी की नजर नहीं पड़ती तो वहां बड़ा हादसा हो सकता था। यह ओवर ब्रिज एनएच-30 पर स्थित है। इसे टाइम बम का आकार दिया गया था।



रीवा के एडिशनल एसपी ने बताया कि बम को डिफ्यूज करने के बाद जब इसकी जांच की गई तो इसमें विस्फोटक नहीं था। मगर इसमें डिजिटल घड़ी लगाया गया था। पुल के नीचे इसे पूरी तरह से टाइम बम का आकार दिया गया था। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।#RewaBombNews #Yogiadityanath #TimebombInRewa




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34bVEQY

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...