Monday, January 3, 2022

बीजेपी में नेताओं को दिल्ली के दौरों से कोई फायदा नहीं, गोपाल भार्गव ने नरोत्तम मिश्रा पर कसा तंज

एमपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal Bhargava) का एक बयान सुर्खियों में है। भार्गव ने सोमवार को जबलपुर में कहा कि वे दिल्लीवादी (Main Dilliwadi Nahin Hoon) नेता नहीं हैं। उनके इस बयान को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की हालिया दिल्ली यात्रा से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, कुछ लोग इसे शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों की आपसी धींगामुश्ती (Gopal Bhargava Vs Narottam Mishra) का उदाहरण बता रहे हैं।

नरोत्तम मिश्रा के दिल्ली दौरे को लेकर अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं। वहीं, भार्गव ने सोमवार को कह दिया कि बीजेपी अनुशासन वाली पार्टी है। नरोत्तम मिश्रा का नाम लिए बगैर उन्होंने कह दिया कि नेताओं को दिल्ली रन से कोई फायदा नहीं मिलने वाला।

भार्गव ने कहा कि वे बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं। वे कभी दिल्लीवादी नहीं रहे। न ही कभी दिल्ली दौरों पर भरोसा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी अनुशासित पार्टी है और इसमें सिफारिश, लॉबिंग या लाइजनिंग की जरूरत नहीं पड़ती। जहां तक दिल्ली रन की बात है तो उनका दिल्ली आने जाने पर विश्वास नहीं है। #NarottamMishra, #GopalBhargava, #MPVideo




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/32Yi2wC

No comments:

Post a Comment

Minneapolis teachers file intent to strike: students could be out of school by Nov. 11, what it means for US education nationwide

Minneapolis teachers have filed an intent to strike, potentially affecting tens of thousands of students as early as Nov. 11. The Minneapoli...