Monday, January 3, 2022

India-China News : गलवान वैली में पुल बनाकर भारत को क्यों उकसा रहा है चीन? ब्रह्मोस-S-400 से डर गया चीन

Galwan Valley : 15 जून, 2020 का दिन चीनियों को बखूबी याद होगा जब लद्दाख में उसकी नापाक साजिश को माकूल जवाब मिला। ताकत के बल पर सीमा रेखा बदलने की शी जिनपिंग ( Xi Jinping) की साजिश बेनकाब हो गई। हमारे 17 शहीद हुए तो उनके भी दर्जनों मारे गए। आजतक सही आंकड़ा चीन ने नहीं बताया। इसी साल अगस्त में हमारी सेना कैलाश रेंज ( Kailsash Range) की ऊंची चोटियों पर काबिज हुई और चीन को भय सताने लगा। फिर जनवरी में गलवान घाटी के पैंगोंग त्सो लेक ( Pangong Tso lake) और गोगरा हाइट्स (Gogra Heights) में पुराने पोजीशन पर जाने मेें चीन और भारत में सहमति बनी। बाकी इलाकों में सहमति नहीं बनी। आखिरी बातचीत 10 अक्टूबर को हुई थी। इसके बाद 14वें दौर की बातचीत की तैयारी चल रही है। तभी चीन की ये साजिश सामने आई। दोनों तरफ से 50-50 हजार सैनिक बॉर्डर पर तैनात हैं। इस बीच पंजाब में भारत ने S-400 एंटी मिसाइल डिफेंस ( S400 missile defence) तैनात कर दिया है। ये सीधे चीन और पाकिस्तान से किसी मिसाइल अटैक को ध्व्सत कर सकता है। इसी तरह ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम (Brahmos Missile) भी बॉर्डर पर तैनात है।#GalwanValley #UPellection #Brahmos




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3qLBRzB

No comments:

Post a Comment

How data scientists are becoming the powerhouse behind America’s digital economy

Data science has emerged as the strategic backbone of the digital economy, transforming data from chaos into clarity and competitive edge. O...