Monday, January 31, 2022

Delhi Noida Weather Video : बजट वाले दिन नोएडा में घना कोहरा, दिल्‍ली में तेज हवाएं छुड़ा रही कंपकंपी

नई दिल्‍ली : शीतलहर का प्रकोप भले ही कम हुआ हो, मगर दिल्‍ली- एनसीआर में अभी घना कोहरा (Fog In Delhi-NCR) पड़ रहा है। सुबह-सुबह 100 मीटर से ज्‍यादा दूर देखना मुश्किल होता है। मंगलवार सुबह भी ऐसा ही आलम रहा। मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते सुबह-रात घना कोहरा रहेगा। 3 और 4 फरवरी को बारिश का भी अनुमान है। मंगलवार को भी आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रह सकता है। यह जनवरी साल-1951 से अब तक की सबसे ठंडी जनवरी है। इस साल जनवरी का औसत अधिकतम तापमान महज 18 डिग्री रहा। इससे कम औसत अधिकतम तापमान साल 2003 में रहा था, जब औसत अधिकतम तापमान महज 17.6 डिग्री पर सिमट गया था। हालांकि इस बीच साल 2015 की जनवरी में भी इतनी ही ठंड रही थी। उस साल भी औसत अधिकतम तापमान 18 डिग्री ही रहा था।

फरवरी में बारिश तोड़ सकती है रेकॉर्ड
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली समेत उत्तर भारत में औसत बारिश सामान्य से अधिक हो सकती है। दिल्ली के अलावा पूर्वी और पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में सामान्य से 121 फीसदी अधिक बारिश हो सकती है। फरवरी में दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। वहीं, अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम रहेगा। वहीं, 3 और 4 फरवरी को बारिश की संभावना है। बारिश की वजह से दिन के तापमान एक बार फिर तेजी से कम होंगे और ठंड का अहसास एक बार फिर बढ़ जाएगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/AwNXH4mPx

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...