रवि सिन्हा, रांची: नववर्ष 2022 के आगमन पर राज्यभर में हर्ष और उल्लास का माहौल है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सभी सतर्कता के साथ नये साल का जश्न मना रहे है। राज्य में पिछले छह-सात दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन की ओर से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेस्ंिग का पालन सुनिश्चित कराने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साल के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं। वहीं पर्यटक स्थलों में भी सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी। पुलिस-प्रशासन की ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। संक्रमण से बचाव को लेकर इस बार एहतियात के तौर पर बड़ी संख्य में लोग अपने घर में ही नये साल का जश्न मना रहे हैं।
बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में एक लाख से श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
नववर्ष पर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में सुबह दस बजे तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर चुके है। अहले सुबह से ही बाबा मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लग गई, जहां कम समय में दर्शन की सुविधा के लिए लागू किए गए शीघ्र दर्शनम की सुविधा बहाल की गई है, लेकिन इसमें भी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पूरा बाबा धाम आज हर हर महादेव के नारे से गूंज रहा है। देवघर एसडीओ दिनेश कुमार यादव ने बताया कि नववर्ष को लेकर 1 सप्ताह से मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा था। आज काफी ज्यादा भीड़ है, ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास जारी है लोगों से घरों में रहकर पूजा अर्चना करने का आग्रह किया गया था, लेकिन काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
पहाड़ी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
रांची स्थित पहाड़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में भक्तों ने कतारबद्ध होकर बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया। पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी मंदिर पहुंची थी। राज्य के रातु रोड स्थित दुर्गा मंदिर समेत अन्य मंदिरों भी भक्तों की भीड़ देखी गयी। वहीं शहर के प्रमुख पर्यटक स्थल और पार्काें में भी बड़ी संख्या में लोग नववर्ष मनाने पहुंचे है।
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ मनायी नववर्ष की खुशियां
राजधानी रांची के विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने नववर्ष की खुशियां मनायी गयी। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को मिठाई खिलाकर नववर्ष की बधाई दी।
#HappyNewYear2022 #JharkhandNews #Jharkhand2022
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3zfr9oU
No comments:
Post a Comment