Thursday, January 27, 2022

Sagar Video: रणभूमि बना खुरई का महाकाली मंदिर परिसर, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चली लाठियां

सागरः मध्य प्रदेश में सागर के खुरई में गुरुवार को सेल्फी प्वाइंट का विवाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बवाल (Congress-BJP clash in Sagar) का कारण बन गया। सेल्फी प्वाइंट में हुई तोड़फोड़ को लेकर दोनों पार्टयों के कार्यकर्ता भिड़ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने भी लाठियां भाजीं। 100 से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हो गए। शाम होने से पहले प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। वे बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठ गए। उन्होंने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Scindia Scolds Imarti: सिंधिया ने मास्क को लेकर टोका तो कान पकड़कर माफी मांगने लगीं इमरती देवी, देखें वीडियो

खुरई में एसडीएम बंगले के पास स्थित सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point in Khurai) में 17 जनवरी को तोड़फोड़ हुई थी। आरोपी ने सहोद्रा राय वार्ड में भी सेल्फी प्वाइंट को नुकसान पहुंचाया था। इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था जिसमें कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल थे। इसके बाद से कांग्रेस पार्टी प्रशासन से केस वापस लेने की मांग कर रही थी तो बीजेपी के कार्यकर्ता आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। बीजेपी कार्यकर्ता किला मैदान से रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय की ओर जा रहे थे। टकराव की आशंका में प्रशासन ने रास्ते में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को महाकाली मंदिर के टीन शेड में भेज दिया।

सागर में तैयार हो गई स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की पहली सड़क, तस्वीरों में देखिए इसकी सुंदरता

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने कांग्रेसियों को उकसाने की कोशिश की। प्रशासन की मनाही के बावजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीन शेड में जाने की कोशिश की। कांग्रेसियों ने इसका विरोध किया। दोनों पार्टियों के बीच विवाद शुरू हुआ जिसने बवाल का रूप धर लिया। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। मामला बिगड़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। तब जाकर भीड़ तितर-बितर हुई।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3r7651r

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...