Friday, January 21, 2022

UP Chunav 2022: ... तो योगी सरकार आते ही बदल जाएगा देवबंद का नाम, BJP विधायक का वीड‍ियो देखें

सहारनपुर ज‍िले में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के 2 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। रामपुर मनिहारान विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक देवेंद्र निम और देवबंद विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रत्याशी कुंवर बृजेश ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान देवबंद से विधायक कुंवर बृजेश ने कहा कि 2017 से 2021 तक उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास की गंगा बही है। विकास के मुद्दों को लेकर ही हम लोग चुनाव में जाने वाले हैं। साथ ही उन्होंने देवबंद में बनाए जा रहे एटीएस सेंटर पर भी बोलते हुए कहा है कि जब तालिबान अफगानिस्तान पर कब्जा कर रहा था तब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवबन्द के अंदर एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर खोलने का निर्णय लिया था, साथ ही उन्होंने कहा कि एटीएस सेंटर खोलने के पीछे का मकसद को तालिबानी सोच का जन्मदाता देवबंद का दारुल उलूम को बताया।

7 चरणों में होगा मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तारीख घोषित हो चुकी है। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 7 चरण में चुनाव होंगे। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया।

वहीं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party ) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bhartiya Janata Party) के बीच है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3KxsoVA

No comments:

Post a Comment

University of Louisiana at Lafayette announces layoff of 51 staff to reduce $25M recurring deficit

The University of Louisiana at Lafayette (UL) has cut 51 positions and vacated 19 others to reduce a $25 million structural budget deficit. ...