Friday, January 21, 2022

न्यू ईयर पार्टी के लिए हत्या करने वाले अपराधियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, तीन महीने के लिए भेजा जेल

जबलपुर: शहर में अधारताल क्षेत्र के पटेल नगर में दो दिन पहले एक ढाबा संचालक की हत्या करने वाले आरोपियों का पुलिस ने शुक्रवार को जुलूस निकाला। पुलिस ने सभी आरोपियों का सड़क पर जुलूस निकालकर लोगों में अपराधियों का भय ख़त्म करने का प्रयास किया। पुलिस जब इन अपराधियों को लेकर सड़क पर निकली, उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई उन्हें हिकारत की नजरों से देख रहा था। सड़क पर चलते हुए अपराधी अपराध करना पाप है के नारे भी लगा रहे थे।

बीते बुधवार को महाराजपुर में ढाबा चलाने वाला ढाबा संचालक दिलीप सिंह अपने साथी के साथ घर जा रहा था। पटेल नगर के पास राजा पांडे, दरोगा पांडे, चूहा पांडे, रितेश ,अमन और राजेश यादव नामक बादमाश युवकों ने दिलीप सिंह की चाक़ू मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने सभी अपराधियों को कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया था।

सभी आरोपी मृतक दिलीप सिंह से नए वर्ष की पार्टी मांग रहे थे। मृतक ने पार्टी बाद में देने की बात कही और बदमाशों ने उस पर दनादन चाकू से वार कर दिए थे। इस वजह से दिलीप सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाकर उन्हें तीन माह के लिए जेल की सलाखो के पीछे डाल दिया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3KBXWdg

No comments:

Post a Comment

The fraying fabric of the American Dream: Why success feels further out of reach than ever in US

Once the cornerstone of American identity, the American Dream now stands on fragile ground. With soaring inflation, stagnant wages, crushing...