Sunday, January 23, 2022

UP Chunav 2022: अखिलेश के 'अब्‍बा जान' ने रोकी थी पुरानी पेंशन, CM योगी का बड़ा हमला, देखें वीड‍ियो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने के अखिलेश यादव के वादे पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब बिजली ही नहीं आएगी, तो वह फ्री में क्या देंगे? उन्होंने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि अखिलेश के राज में बिजली ही नहीं आती थी और आज वह फ्री बिजली देने की बात कर रहे हैं। योगी ने एक बार फिर 'अब्बा जान' शब्द का इस्तेमाल करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने के अखिलेश के वादे को लेकर कटाक्ष भी किया। योगी ने कहा कि अखिलेश यादव यूपी के लोगों से वादा कर रहे हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो वह पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था को फिर से लागू करेंगे। मैं अखिलेश को बताना चाहता हूं कि उनके अब्‍बा जान ने ही पुरानी पेंशन बंद की थी।

7 चरणों में होगा मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तारीख घोषित हो चुकी है। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 7 चरण में चुनाव होंगे। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया।

वहीं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party ) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bhartiya Janata Party) के बीच है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3tQ5nr1

No comments:

Post a Comment

Former Connecticut budget official convicted of extorting school construction contractors

Former Connecticut official Konstantinos “Kosta” Diamantis has been convicted of extorting contractors while overseeing state-funded school ...