मेरठ : यूपी चुनाव को लेकर प्रचार (UP Assembly Elections 2022) में जुटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के एक कार्यक्रम में काफी हंगामा देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, मेरठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे दोनों दिग्गजों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंच गए। जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। हालात बिगड़ने पर अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और समर्थकों की ही पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।बताया जा रहा कि यूपी चुनाव को लेकर (UP Election 2022) समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने मेरठ में शुक्रवार को एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसी दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ अखिलेश यादव से मिलने के लिए उनके पास आने लगी। बस फिर क्या था सपा मुखिया की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। जब वो नहीं माने तो सुरक्षाकर्मियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को संभालने के लिए बाद में कार्यक्रम वाली जगह का गेट बंद करना पड़ा।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/video/news/akhilesh-yadav-jayant-chaudhary-ke-karyakram-me-supporters-ki-pitayi-up-chunav-2022-watch-video/videoshow/89191954.cms
No comments:
Post a Comment