Friday, January 28, 2022

Live Video of Boat Drowning: डगमग-डगमग करती नदी में डूबी नाव, फिर मच गई चीख-पुकार, दो बच्चों की तलाश जारी

भिंडः मध्य प्रदेश (MP News ) के भिंड ज़िले में शुक्रवार की शाम को हिलगंवा गांव के ग्रामीणों से भरी एक नाव सिंध नदी (Boat Drowned in Sindh River) में डूब गई। नाव में करीब 10 लोग सवार थे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने आठ लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दो बच्चे लापता हैं। पुलिस के साथ प्रशासन, होम गार्ड और एसडीआरएफ़ की टीम भी मौक़े पर पहुच चुकी है। फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।

घटना भिंड के नयागांव थाना क्षेत्र के टेहनगुर में हुई है। हिलगंवा गांव से कुछ लोग नाव में सवार होकर सिंध नदी पार करके भंडारा खाने टेहनगुर आए थे। वापस जाते समय सिंध नदी में उनकी नाव पलट गई। हादसे के समय नाव में 10 लोगों के होने की सूचना मिली है। इनमें से आठ लोगों को ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया जिसकी पुष्टि एडिशनल एसपी कमलेश खुरपुसे ने की है।नाव के डूबने का लाइव वीडियो (Live Video of Boat Drowning) भी सामने आया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3gd6OaV

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...