Friday, January 28, 2022

Rajasthan New Guidelines: राजस्थान में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, वीकेंड कर्फ्यू हटाया

जयपुर: राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को कोरोना की नई गाइडलाइन्स जारी कर दी है। अब 1 फरवरी से 10वीं से 12वीं के स्कूल खुलेंगे। 10 फरवरी से 6वीं से 9वीं स्कूल खुलेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार की ओर से जारी इस गाइडलाइन में बताया गया है कि कोरोना के नए वेरिएंट Omicron की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है। जन सामान्य की सुविधा एवं आवश्यक सेवाओं एवं वस्तुओं की निरंतर उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
1 फरवरी से 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे
प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों के निजी / सरकारी विद्यालयों की कक्षा 10 से 12 तक की शैक्षणिक गतिविधियां 1 फरवरी, 2022 से और कक्षा 6 से 9 तक की शैक्षणिक गतिविधियां दिनांक 10 फरवरी, 2022 से संचालित की जा सकेंगी। विद्यार्थियों को माता-पिता / अभिभावक की लिखित सहमति पश्चात् ही अध्ययन हेतु परिसर में आने की अनुमति होगी।

ऑनलाइन क्लास की सुविधा निरन्तर संचालित रखी जायेगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/340ypd8

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...