कोरोना काल में जहां एक तरफ आम आदमी बेहाल है, कईयों की नौकरी छिन गई, कई लोगों के बिजनस ठप हो गए। ऐसे समय में कुछ अरबपतियों की दौलत कई गुना बढ़ गई। बात करें भारत के दवा उद्योग की तो इस दौरान दवा कंपनी के मालिकों ने जमकर पैसा छापा। इसमें से कई ऐसे नाम हैं जो काफी चर्चा में रहे। आइए जानते हैं भारतीय दवा उद्योग के अरबपति और उनकी संपत्ति के बारे में....
सीरम के अदार पूनावाला
अदार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। अदार पूनावाला बिजनेस जगत का काफी जाना पहचाना नाम है, लेकिन कोरोना वायरस के बाद जब दुनिया को वैक्सीन की जरूरत पड़ी तो सीरम इंस्टीट्यूट और अदार पूनावाला का नाम चर्चा में आया। अगर बात साइरस पूनावाला की संपत्ति की करें तो साल 2021 के अंत में उनकी संपत्ति 17 करोड़ अमेरिकी डालर पर पहुंच गई थी।
डॉ लाल पैथ लैब्स के अरविंद लाल
अरविंद लाल डॉ लाल पैथलैब्स के एग्जीक्युटिव चेयरमैन हैं। डॉ लाल पैथ लैब्स के आउटलेट देश के कोन-कोने में मौजूद हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक लाल पैथलैब्स की कुल संपत्ति 2021 में लगभग 10 बिलियन डॉलर थी।
माइक्रो लैब्स के दिलीप सुराणा
कोरोना संकट के दौर में बहुत से लोगों ने डोलो 650 नाम के टेबलेट की मदद ली है। देशभर में डोलो टेबलेट की बिक्री इतनी बड़ी कि इसे बनाने वाली कंपनी के मालिक अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं। डोलो 650 की शानदार बिक्री की वजह से दिलीप सुराणा अमीरों की संपत्ति में लिस्ट में शामिल हो गए हैं। साल 2020 में 1.6 अरब डॉलर की माइक्रो लैब्स की कुल संपत्ति बढ़कर 2.25 अरब डॉलर हो गई।
#IndianPharmaBillionaires #DrLalPathLabs #Dolo650 #IndianPharma
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3KUZajV
No comments:
Post a Comment