पटना : शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब माफियाओं (Bihar Liquor Ban) पर लगाम नहीं लग पा रही है। ऐसे में नीतीश कुमार सरकार ने पहले ड्रोन के जरिए शराब (Drone Search Liquor bihar) के धंधेबाजों पर निगरानी शुरू की। अब हाइटेक हेलीकॉप्टर (Helicopter for Liquor Search) को भी इस काम के लिए उतारा जा रहा है। मद्य निषेध विभाग ने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल का फैसला लिया। इससे दियारा क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा। इस हेलीकॉप्टर के जरिए गंगा नदी के आस-पास बक्सर से कटिहार तक निरंतर सर्विलान्स और मॉनिटरिंग की जाएगी। इससे स्पॉट डिटेक्शन करने के बाद उत्पाद और पुलिस की टीम तुरंत छापेमारी करके भट्टियों को ध्वस्त कर सकती है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/OExJ0Zy
No comments:
Post a Comment