पूरे मध्य प्रदेश में ज़िलों से लेकर तहसील स्तर तक गुटों में बिखरी एमपी कांग्रेस को एकजुट करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ लगातार दौरे कर रहे हैं। 2023 में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे कमलनाथ बुधवार को भिंड पहुंचे। उन्होंने यहां जन आक्रोश रैली को संबोधित किया और कहा कि चुनाव में अब 18 महीने ही बचे हैं और जनता बीजेपी का फैसला करेगी। खास बात यह रही कि कमलनाथ की मौजूदगी में अरसे बाद कांग्रेस में एकजुटता दिखी। मंच पर डॉ गोविंद सिंह, चौधरी राकेश सिंह और हेमंत कटारे एक साथ नजर आए।
जन आक्रोश सभा को सम्बोधित करते हुए कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। सुर्ख़ तेवरों में कमलनाथ ने कहा कि, ‘शिवराज मेरे 15 माह के कार्यकाल का हिसाब मांगते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूछते हैं कि 70 वर्षों में कांग्रेस ने क्या किया। मैं बता दूं मोदी जी कि आप जिस स्कूल में पढ़े हैं, अगर पढ़े हैं तो वह कांग्रेस ने बनाया था। महंगाई की चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई भी मोदी जी की दाढ़ी की तरह बढ़ती-घटती है। उनकी दाढ़ी छोटी तो पेट्रोल के दाम कम, दाढ़ी बढ़ी तो दाम भी बढ़ जाते हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/tqJc8FV
No comments:
Post a Comment