यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के चौथे फेज में आज नौ जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही। इनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर शामिल हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में इन 59 में से 51 सीटें बीजेपी ने जीती थी। एसपी को चार, बीएसपी को तीन और अपना दल-सोनेलाल को एक सीट मिली थी। चौथे चरण में गांधी परिवार का ‘गढ़’ माने जाने वाले रायबरेली में भी मतदान हो रहा है। यहां कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई अदिति सिंह (Aditi Singh) एक बार फिर मैदान में हैं।
अदिति सिंह ने बुधवार को मतदान करने के बाद लोगों से भारी से भारी संख्या में वोटिंग करने की अपील की। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अदिति सिंह ने कहा कि रायबरेली में कांग्रेस के लिए अब कुछ नहीं बचा है। इसलिए अब रायबरेली में कांग्रेस, कांग्रेस कहना बंद कर दीजिए
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/EZ5W03j
No comments:
Post a Comment