छतरपुर/शहडोल: मंगलवार को लोकसभा में पेश किए गए आम बजट के बाद अधिकांश लोग मायूस हैं। मायूसी का सबसे बड़ा कारण यह है कि बजट में न तो मध्यमवर्गीय नौकरीपेशा वर्ग के लिए कुछ खास है और ना ही महंगाई पर लगाम लगाने के लिए प्रावधान किए गए हैं। केंद्र सरकार के आम बजट से मध्य प्रदेश के लोगों में खासी नाराज़गी है। मध्यम वर्गीय परिवार से लेकर छात्र और व्यापारी तक इससे खुश नहीं हैं।
बढ़ती महंगाई से परेशान मध्यमवर्गीय परिवार की गृहिणियों को लग रहा है कि सरकार सबसे ज्यादा बोझ उन्हीं पर डाल रही है। उनका कहना है कि उच्च वर्ग के लिए बजट में तमाम घोषणाएं की जाती हैं। निम्न वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त राशन से लेकर बिजली तक के इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा कर देने वाले वर्ग की अनदेखी हर बार बजट में की जाती है। इस बार भी वैसा ही हुआ है।
व्यापारियों का कहना है कि बजट में इनकम टैक्स को लेकर कोई रियायत नहीं दी गई है। इससे उनके लिए मुश्किलें बढ़ेंगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों का कहना है कि सरकार ने एक बार फिर 60 लाख नौकरियां देने की बात कही है, लेकिन यह कैसे और कब मिलेंगी, इसका कोई जिक्र नहीं है| रसोई गैस और पेट्रोल की कीमतों मनें राहत नहीं मिलने से भी आम लोग निराश हैं। #Budget, #UnionBudget,#BudgetReactions
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/c0VuedmnF
No comments:
Post a Comment