Wednesday, February 2, 2022

MP Teacher News : रिटायरमेंट के 40 लाख रुपये सरकारी शिक्षक ने गरीब बच्चों के लिए दान किए

Panna Teacher Donates 40 lakhs : पन्ना की धरती हीरा उगलती है। इस धरती पर एक कोहिनूर शिक्षक भी मिला है, जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद 40 लाख रुपये गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए दान कर दिया है। अब सोशल मीडिया पर शिक्षक की दरियादिली की चर्चा खूब हो रही है।



एमपी के पन्ना (Panna teacher news) जिले की चर्चा हीरों की वजह से होती है। वहां इन दिनों हीरों की नीलामी हो रही है। इस बीच एक सहायक शिक्षक विजय कुमार चंसोरिया की भी खूब चर्चा हो रही है। विजय कुमार चंसोरिया हाल ही में सरकारी शिक्षक के पद से रिटायर हुए हैं। 39 साल की सरकारी नौकरी के बाद तीन दिन पहले विजय कुमार चंसोरिया रिटायर हुए हैं। रिटायरमेंट के बाद उन्हें 40 लाख रुपये की राशि (mp teacher donated 40 lakhs for school) मिली। इसके बाद उन्होंने गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए राशि दान में दे दी है। विजय कुमार चंसोरिया ने गरीबी को समझा है, उनका बचपन भी गरीबी में गुजरा है। सहायक शिक्षक (madhya pradesh teacher set example) ने अपनी पढ़ाई के लिए रिक्शा तक चलाई है। #MPTeacherDonates40Lakhs #TeacherRetirementDonation




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/Z9Uy5VRmN

No comments:

Post a Comment

New work permit rule for legal immigrants in the US: What actually changes

The US has ended automatic extensions of Employment Authorisation Documents (EADs) for certain legal immigrants, including H-4 visa holders ...