Thursday, March 3, 2022

बीजेपी को 50 सीटें नहीं मिलेंगी, ज्यादा आने पर मैं मुंह काला करूंगा... कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का दावा

शिवपुरी : कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया (Phool Singh Baraiya Video) ने दावा किया है कि अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी, यदि 50 से ज्यादा सीटें मिल जाए तो वह खुद भोपाल में राजभवन के सामने अपना मुंह काला कर लेंगे। उन्होंने कहा कि यह बात लिखकर बीजेपी नेताओं के अलावा अन्य लोगों को दे दी है। कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने यह बात शिवपुरी में बुधवार को नरवर नगर परिषद के लिए हो रहे चुनाव प्रचार के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अपना मनोबल ऊंचा रखें और बीजेपी को उखाड़ने के लिए काम करें।

Gwalior Fake Officer Bahu : सास-ससुर के सपने को पूरा करने के लिए बहू बन गई फर्जी अधिकारी

फूल सिंह बरैया ने कहा कि मुसलमान, एससी, एसटी का वोट कांग्रेस को मिल जाए तो बीजेपी जमानत नहीं बचा पाएगी। नरवर में उन्होंने कहा कि पिछली बार जब कांग्रेस ने अपनी सरकार प्रदेश में बनाई थी तो कांग्रेस को 1 करोड़ 30 लाख वोट मिले थे। उन्होंने कहा कि मनोबल कमजोर होने के कारण मुसलमान, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के लोगों का काफी कम वोट मिला। अगर इनका वोट जो प्रदेश में 2 करोड़ 36 लाख है। यह सभी कांग्रेस को मिल जाए तो बीजेपी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएगी।

Gwalior News : घर लाएंगे अफसर बहू, बेटे की गर्लफ्रेंड बनी BSF 'अधिकारी', ज्वाइन करवाने पहुंचे ससुराल वालों की कटी नाक

गौरतलब है कि नरवर नगर परिषद के लिए हो रहे चुनाव के दौरान यहां चुनाव प्रचार जोरों पर है। छह मार्च पर जहां पर वोट डाले जाएंगे। बीजेपी और कांग्रेस ने यहां पर अपनी पूरी ताकत लगा दी है, यहां पर अप्रत्यक्ष प्रणाली से नगर परिषद का चुनाव हो रहा है। जिसमें 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए विभिन्न उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। 15 वार्डों से पार्षद चुनने के बाद अध्यक्ष के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर चुनाव होगा। जीते गए पार्षदों की तरफ से वोट डालकर अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।#PhoolSinghBaraiya #BJP50Seats #MPNews #NarvarNagarParishad




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/kNujpwa

No comments:

Post a Comment

The fraying fabric of the American Dream: Why success feels further out of reach than ever in US

Once the cornerstone of American identity, the American Dream now stands on fragile ground. With soaring inflation, stagnant wages, crushing...