जयपुर: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया गुरुवार को भावुक हो गए।सदन में नकल विरोधी विधेयक पर चर्चा हो रही थी। कई सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। जब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बोलने की बारी आई तो वे बोलते बोलते रो पड़े। कटारिया ने कहा कि सिर्फ कानून बनाने से कुछ नहीं होने वाला। क्योंकि कानून को धारा 302 का भी बना हुआ है जिसमें उम्रकैद और फांसी के प्रावधान है। इसके बावजूद भी हत्या की वारदातें होती है। ऐसे में सिर्फ नकल विरोधी कानून बनाने से कुछ नहीं होगा। सरकार को भर्ती परीक्षाओं के सिस्टम को सुधारना होगा। सिस्टम सुधरेगा तभी गरीब के बच्चे को नौकरी मिल सकेगी। वरना अमीरों की औलादें नकल और पेपर लीक गिरोह वालों से पेपर खरीदकर नौकरी हथियाते रहेंगे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/WLoj6yC
No comments:
Post a Comment