Thursday, March 24, 2022

MP News: ये कैसा अंधविश्वास! माता को प्रसन्न करने के लिए नंगे पैर जलते अंगारों पर चले सैकड़ों श्रद्धालु

आगर मालवाः मध्य प्रदेश के सबसे पिछड़े जिलों में शामिल आगर मालवा अब भी अंधविश्वास की जकड़नों से निकल नहीं पाया है। इसका एक सबूत गुरुवार को शीतला सप्तमी के अवसर पर लगे मेले में देखने को मिला जब ग्रामीण जलते हुए अंगारों पर नंगे पैर चलते हुए नजर आए। माता रानी के जयकारों के बीच सैकड़ों लोग एक के बाद एक अंगारों से होकर निकलते रहे और उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं था। यह सिलसिला कई घंटों तक लगातार चलता रहा।

जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर सिरपोई गांव में कालिका मंदिर पर शीतला सप्तमी पर हर साल मेला लगता है। इस दौरान चुल की भी दशकों पुरानी परंपरा है। इसमें आसपास के गांवों के अलावा दूर-दराज के लोग भी हजारों की तादाद में शामिल होते हैं। चुल में आग पर चलने के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगती है। इनमें बच्चे, बूढ़े और जवान पुरुष और महिलाएं शामिल होती हैं।

श्रद्धालुओं का मानना है कि आग पर चलने से उनकी हर मुराद पूरी होती है। उनका विश्वास है कि ऐसा करने से गोद भरती है, कई बीमारियां दूर होती हैं और दुष्ट आत्माओं का असर नहीं होता।

ग्रामीणों का दावा है कि धधकती आग और दहकते अंगारों पर चलने के बाद भी किसी को आंच तक नहीं आती है। न तो श्रद्धालुओं के कपड़े जलते हैं और न ही पांव झुलसते हैं। उनके इस विश्वास के चलते प्रशासन भी लाचार है। एनबीटी इस तरह के किसी भी अंधविश्वास के खिलाफ है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/JqWEaK5

No comments:

Post a Comment

Mahmoud Khalil appears in appeals court amid Trump administration efforts to deport him for his campus protests

Mahmoud Khalil, a pro-Palestinian activist and U.S. legal resident, appeared in Philadelphia’s federal appeals court as the Trump administra...