Wednesday, March 2, 2022

पुल नहीं तो वोट नहीं... जानिए कुशीनगर के पिपराघाट में क्‍यों भड़के गांववाले

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के छठे चरण के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान है। उधर, कुशीनगर ज‍िले के तमकुही राज व‍िधानसभा क्षेत्र के पिपराघाट गांव में काफी देर तक मतदान शुरू नहीं हो पाया। गुस्‍साए ग्रामीणों ने इलाके में पुल‍ बनवाने की मांग करते हुए स्‍थानीय व‍िधायक पर उपेक्षा का आरोप लगाया। चुनाव बह‍िष्‍कार की सूचना पर आला अध‍िकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। इसके बाद अपर जिलाधिकारी के पुल‍ बनवाने के लिखित आश्वासन के बाद गतिरोध खत्म हुआ और ग्रामीण वोट करने के ल‍िए बूथ पर पहुंचने लगे।

तमकुही राज से अजय कुमार लल्‍लू हैं व‍िधायक
यूपी व‍िधानसभा चुनाव के इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) से चुनाव मैदान में हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/k4mgI3h

No comments:

Post a Comment

Yale outspends Ivy League peers in third-quarter federal lobbying: Here’s what it spent and the issues it targeted

Yale University spent $370,000 on federal lobbying in Q3 2025, its highest this year, outpacing other Ivy League peers. The university’s eff...