Thursday, March 3, 2022

Gwalior Fake Officer Bahu : सास-ससुर के सपने को पूरा करने के लिए बहू बन गई फर्जी अधिकारी

ग्वालियर : बीएसएफ की शिकायत पर ग्वालियर पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार (Son girlfriend becomes fake bsf officer) किया है। गिरफ्तार युवती महाराष्ट्र की रहने वाली है। वह फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) अकादमी टेकनपुर (girl becomes fake bsf officer) में असिस्टेंट कमांडेट का प्रशिक्षण लेने पहुंची थी। युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए ये सब किया। उसके प्रेमी के घर वालों की शर्त थी कि बेटे के लिए अफसर बहू लाएंगे। प्रेमी बैंक में कार्यरत है। पढ़ी लिखी युवती ने खुद ही सॉफ्टवेयर की मदद से नियुक्ति पत्र तैयार कर लिया और ग्वालियर में ससुराल के लोगों को लेकर ज्वाइन करने पहुंच गई।

शिवरात्रि के दिन दलित छात्रा को मंदिर में जाने से रोकने का आरोप, गुरुवार को वहीं किया रूद्राभिषेक, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

नियुक्ति पत्र देखकर बीएसएफ को अफसरों को शंका हुआ था। इसके बाद पूरे मामले को ग्वालियर पुलिस के हवाले कर दिया था। ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया कि युवती कोल्हापुर की रहने वाली है। वह एनसीसी में भी रही है। साथ ही एमए की हुई है। डबरा का रहने वाला युवक कोल्हापुर स्थित एक बैंक में नौकरी करता है। युवती को उसी से प्यारा है। लड़के के घर वाले यह चाहते थे कि बेटे के लिए अफसर बहू लाएं।#FakeOfficerBahu #BSFFakeOfficer #MPNews




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/di4Makp

No comments:

Post a Comment

AI grading error affects hundreds of MCAS essays in Massachusetts: Here’s what went wrong

An AI grading error affected about 1,400 Massachusetts MCAS essays after a technical glitch in the AI scoring system used by DESE and Cognia...