ग्वालियर : शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो फर्जी मेट्रोमोनियल साइट (Gwalior matrimonial website news)चलाकर शादी के लिए इच्छुक लोगों को ठगने का काम करता था। इस गिरोह के शिकार 11 राज्यों के लोग हुए हैं। पिछले 2 साल के भीतर गिरोह ने सैकड़ों लोगों (dream girl cheted one thousand people) को लाखों रुपए की चपत लगाई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को बड़ी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर आदि मिले हैं। इस गिरोह के जाल में आमलोग कारोबारी सहित पुलिस कर्मचारी और समाज के अन्य तबके के लोग आए हैं।
पकड़े गए लोगों में 4 लड़कियां हैं जबकि दो इनके सहयोगी पुरुष की गिरफ्तार किए गए हैं। सभी लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि कंप्यूटर और लैपटॉप के भीतर का डाटा निकालने के बाद इस गिरोह की कारगुजारियों के कुछ और खुलासे हो सकते हैं। दरअसल, पुलिस अधीक्षक को इस गिरोह के बारे में पिछले दिनों शिकायत मिली थी। इसके बाद एसपी ने क्राइम ब्रांच पुलिस को अलर्ट किया और इस गिरोह पकड़ने के लिए जाल बिछाया। #GwaliorDreamGirls #MarriageScam #GwaliorPolice
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/aU1Y4dt
No comments:
Post a Comment