कोटाः राजस्थान में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बलात्कारी मर्द वाले बयान पर जारी विवाद के बीच कांग्रेस नई मुसीबत में फंस गई है। अलवर राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जोहरी लाल मीणा के बेटे दीपक मीणा और उसके साथियों ने के खिलाफ नाबालिग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बीजेपी इसको लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और कोटा जिले की रामगंजमंडी विधानसभा के विधायक मदन दिलावर ने कहा है कि यूडीएच मंत्री की बात का अनुसरण करते हुए कांग्रेस विधायक के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग बालिका के साथ कई दिनों तक रेप किया। आरोपियों ने बालिका का अश्लील वीडियो बनाया और उसे डराया धमकाया। पीड़ित छात्रा के घर से 15 लाख रुपये और आभूषण भी उन्होंने ले लिए।
बीजेपी विधायक ने कहा कि अब प्रदेश की मां-बहनों के सिर से पानी ऊपर गुजर चुका है। प्रदेश बीजेपी अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। इसकी कार्य योजना जल्द तैयार की जाएगी। दिलावर ने कहा है कि सरकार को पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराने के साथ आरोपियों की संपत्ति को ज़ब्त करना चाहिए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/31WqzHd
No comments:
Post a Comment