नमिता कुमारी ,पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में 7 साल नलीनाक्ष (Purnia Boy Nalinaksha News) की प्रतिभा का इन दिनों हर तरफ डंका बज रहा है। उन्होंने महज 7 साल की उम्र में गोल्फ में ऐसा धमाल मचाया कि यूएस किड्स वर्ल्ड गोल्फ टूर्नामेंट का ऑफर मिला। इसके अलावा यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका समेत कई जगह से उन्हें ऑफर मिल चुका है। नलीनाक्ष ने कहा कि उन्होंने अपने पिता से गोल्फ खेलना सीखा। आगे वह देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। देश के लिए मेडल लाना चाहते हैं।
नलीनाक्ष के पिता नीरज मधुप ने कहा कि वह मूल रूप से धमदाहा थाना के प्रियंकर गांव के रहने वाले हैं। नलीनाक्ष में शुरू से ही प्रतिभा थी। जब वह खेलने जाता था तो वो भी उसके साथ जाते थे। वहां उनके बेटे की प्रतिभा को देखकर बड़े कोच मनीष बिंद्रा ने कहा कि यह काफी नाम करेगा। उन्होंने ही ट्रेनिंग दिया और आज कई देशों से बेटे को ऑफर मिल रहा है। यूएस जूनियर वर्ल्ड गोल्फ टूर्नामेंट के लिए भी नलीनाक्ष का चयन हुआ। 4 से 6 अगस्त तक उत्तर अमेरिका में ये प्रतियोगिता है। वहीं नलीनाक्ष के नाना-नानी भी उनकी सफलता से काफी खुश हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/QjrOnRs
No comments:
Post a Comment