Saturday, April 2, 2022

Ashok Nagar News : देख लीजिए सरकार, नाले के गंदे पानी से प्यास बुझा रहे 100 से अधिक परिवार

अशोकनगर : गर्मी ने अपने तेवर दिखाने अब शुरू कर दी है। ऐसे में जगह-जगह से जल संकट की तस्वीरें भी सामने आने लगी है। अशोकनगर जिले के चंदेरी ( Chanderi People Drinking dirty water ) नगरीय क्षेत्र तमरपुरा मोहल्ले का एक वीडियो सामने आया है, जहां पर लोग पानी के लिए एक नाले से पानी ( Ashok Nagar People Drinking dirty water ) भर कर ला रहे हैं।

तमरपुरा मोहल्ला में करीबन 100 से अधिक परिवार रहता है। इनके लिए पीने के पानी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि दो किलोमीटर दूर एक नाला है, जहां से वे लोग पानी लेकर आते है। आसपास कोई पानी कि व्यवस्था ना होने के कारण नाले का पानी ही पीने को मजबूर हैं।

वार्डवासियों ने बताया कि कई बार मोहल्लेवासी चंदेरी नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा से समस्या के समाधान के संबंध में गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो सका है।

राज्य मंत्री के गृह जिले में आता है चंदेरी
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव की विधानसभा चंदेरी से लगी हुई है और उनके गृह जिले से ऐसी तस्वीर सामने आयी है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब पीएचई राज्य मंत्री के गृह जिले की यह तस्वीर है, तो अन्य जिलों का क्या हाल होगा, अंदाजा लगाया जा सकता है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/Hzgr8cd

No comments:

Post a Comment

Yale outspends Ivy League peers in third-quarter federal lobbying: Here’s what it spent and the issues it targeted

Yale University spent $370,000 on federal lobbying in Q3 2025, its highest this year, outpacing other Ivy League peers. The university’s eff...